मनोरंजन

ज़ेबरोनिक्स, ज़ेब-पिक्सा प्ले11 प्रोजेक्टर के साथ लाया होम एंटरटेनमेंट का नया अनुभव, होम थिएटर का लें अद्भुत मजा

चेन्नई : जाने-माने भारतीय आईटी पेरिफरल्स/ मोबाइल/ लाइफस्टाइल एक्सेसरीज़ एवं कन्ज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्राण्ड ज़ेबरोनिक्स ने प्रोजेक्टर डब्ड ज़ेब-पिक्साप्ले 11 का लांच किया है, जो उपभोक्ताओं को घर पर ही थिएटर जैसी बड़ी स्क्रीन का अनुभव प्रदान करेगा।

अगर दिन भर काम और मीटिंग्स की थकान के बाद आप शाम को आराम से बैठकर अपनी पसंद की फिल्म देखना चाहते हैं, तो अब घर पर ही ज़ेबरोनिक्स के ज़ेब-पिक्साप्ले 11 के साथ बड़ी स्क्रीन का अनुभव पाने के लिए तैयार हो जाएं।
ज़ेब-पिक्साप्ले 11 एलईडी प्रोजेक्टर 381 सेंटीमीटर तक की बड़ी स्क्रीन को प्रोजेक्ट कर सकता है, यह बड़े विज़ुअल के साथ व्यूइंग का शानदार अनुभव देता है। अब घर में आराम से बैठकर अपनी पसंदीदा फिल्म, सीरीज़ का लुत्फ़ उठाएं, गेम्स खेलें, या ऑनलाइन क्लासेज़ करें। यह प्रोजेक्टर अपने बिल्ट-इन स्पीकर के साथ बेहतरीन साउण्ड और क्रिस्टल क्लियर विज़ुअल देगा। कॉम्पैक्ट एवं लाइटवेट डिज़ाइन वाला यह प्रोजेक्टर बेहद पोर्टेबल है और रिमोट कंट्रोल के साथ आता है।

प्रोजेक्टर 720पी एचडी नेटिव रेज़ॉल्यूशन और 1080पी एफएचडी सपोर्ट के साथ आता है, तो आप शानदार विज़ुअल्स, क्रिस्प, शार्प इमेजेज़ और वीडियोज़ के साथ अपने एंटरटेनमेन्ट को नए स्तर तक ले सकते हैं। प्रोजेक्टर 30,000 एच लाईफलोंग एलईडी लैम्प के साथ आता है, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ वीडियो का सर्वश्रेष्ठ प्रदान करता है।

प्रोजेक्टर में बिल्ट-इन स्पीकर भी है, जो विज़ुअल्स के साथ-साथ साउण्ड को भी बेहतरीन बनाता है। आप चाहें तो ज़ेबरोनिक्स के कम्पेटिबल मॉडल्स की रेंज में कोई भी स्पीकर चुनकर इसके साथ जोड़ सकते हैं और होम थिएटर का सम्पूर्ण अनुभव पा सकते हैं।

एलईडी प्रोजेक्टर में मल्टी-कनेक्टिविटी के विकल्प हैं, जैसे माइक्रो एसडी, एवी इन/ ऑक्स आउट, यूएसबी, एचडीएमआई। यूएसबी पैन ड्राइव और माइक्रो एसडी कार्ड मीडिया प्लेबैक को सपोर्ट करता है। वहीं एचडीएमआई के माध्मय से वीडियो इनपुट दिया जा सकता है।

बाज़ार में उपलब्ध अन्य प्रोजेक्टर्स के विपरीत यह पावर बैंक के लिए भी कम्पेटिबल है। तो अब आप जब चाहें, जहां चाहें, इसे पावर बैंक से चार्ज करें और एंटरटेनमेन्ट का अनुभव पाएं। इसके अलावा यह किफ़ायती भी है।

एलईडी प्रोजेक्टर के लांच पर बात करते हुए प्रदीप दोषी, डायरेक्टर-ज़ेबरोनिक्स इंडिया ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि हम अपने उपभोक्ताओं के लिए किफ़ायती दामों पर होम एंटरटेनमेन्ट का सम्पूर्ण अनुभव लेकर आए हैं। अपनी कामयाब साउण्डबार रेंज के साथ ज़ेबरोनिक्स अब भारत में एलईडी प्रोजेक्टर्स की सबसे बड़ी रेंज पेश करता है, जो होम एंटरटेनमेन्ट का व्यापक और बेजोड़ अनुभव प्रदान करती है।’

ज़ेब- पिक्साप्ले 11 प्रोजेक्टर रु 6,299 की कीमत पर ऐमेज़ॉन डॉट इन पर उपलब्ध है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button