Homeक्राइम25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 11 सालों से था फरार, कई...

25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, 11 सालों से था फरार, कई मामलों में सरगर्मी से थी तलाश, पुलिस ने ली चैन की सांस

GOPALGANJ : गोपालगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 11 सालों से फरार 25 हजार के इनामी बदमाश को धर-दबोचा है, जिसका नाम इदरीस मियां है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कटेया थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।

कुख्यात इदरीस मियां के संबंध में SDPO आनंद मोहन गुप्ता ने बताया कि इसके खिलाफ भोरे थाना क्षेत्र में भी मामला दर्ज है। इसने 11 साल पहले भोरे थाना क्षेत्र के शुक्ल डूमर निवासी माया भगत की बेटी सुमन कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

इस हत्या मामले में 27 सितंबर 2013 को भोरे थाना में मामला दर्ज किया गया था। इस पर गोपालगंज पुलिस की तरफ से 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। इसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम का भी गठन किया गया था। इस टीम में उचकागांव थाना के पुलिस पदाधिकारी अनिल कुमार, वर्तमान थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी संदीप कुमार, चौकीदार ददन मांझी समेत अन्य को शामिल किया गया था।

GOPALGANJ

कुख्यात इदरीस मियां के संबंध में पुलिस को जैसे ही गुप्त सूचना मिली तो टीम एक्टिव हो गयी और फिर इसकी गिरफ्तारी के लिए जाल बिछाया गया। इसका लोकेशन कटेया में मिला, जिसके बाद एक्शन में आते हुए पुलिस ने कटेया थाना क्षेत्र से दबोच लिया। फिलहाल कड़ी सुरक्षा के बीच उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments