8 Person died in Bihar : लोकआस्था के महापर्व छठ का अनुष्ठान शुरू हो गया है। नहाय-खाय के साथ शुरू हुए इस पर्व के पहले दिन बिहार में 11 लोगों की मौत हो गई है और इलाके में मातम पसर गया है। वहीं, घर में चीख-पुकार मच गई है।
8 Person died in Bihar, बड़ा हादसा
नहाय-खाय के दिन पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैंकटपुर गोविंदपुर घाट पर बड़ा हादसा हुआ, जहां गंगाजल लेने गये तीन लड़कों की गहरे पानी में समाने से मौत हो गई, जिसके बाद उनके घर में मातम पसर गया। इनमें से दो सगे भाई हैं। इनके घर छठ पूजा मनाया जा रहा था लिहाजा ये गंगा घाट की सफाई के साथ-साथ जल लेने के लिए गये थे लेकिन जल लेने के दौरान एक शख्स का पैर फिसल गया और डूबने लगा, जिसके बाद दो अन्य लोग उसे बचाने के लिए कूद पड़े लेकिन वे भी गहरे पानी में समा गये।
वहीं, वहीं, इस हादसे की जानकारी मिलते ही DDRF की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों के साथ तीनों युवकों की तलाश शुरू की। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के शवों को बरामद कर लिया गया। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। इनमें पश्चिमी गोविंदपुर के वार्ड 17 के निवासी सौरव कुमार (22), सोनू कुमार (22) और गुड्डू कुमार (19) के तौर पर पहचान की गई है। इस हादसे के बाद खुसरुपुर थानाध्यक्ष ने कहा कि तीनों युवकों के शव निकाल लिए गये हैं और पोस्टमॉर्टम के लिए पटना भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें : Satish Shah : नहीं रहें एक्टर सतीश शाह, सुबह फिल्ममेकर दोस्त को भेजी सेल्फी और फिर….

सीतामढ़ी, जमुई, वैशाली और बांका में भी बड़ी घटना
वहीं, जमुई में भी जल लेने गये दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। वैशाली में एक शख्स की मौत की खबर है। वहीं, बांका में भी एक शख्स की मौत हुई है। हालांकि, रेस्क्यू कर तीन लोगों को बचा लिया गया। वहीं, बेगूसराय में भी एक युवक की मौत हो गई है। इसतरह नहाय-खाय के दिन बिहार में अबतक कुल 11 लोगों की मौत हुई है।
इसके साथ ही सीतामढ़ी में भी तीन लोग डूबे हैं, जिनमें से दो लोगों के शव बरामद कर लिए गये हैं, वहीं, एक की तलाश जारी है। कैमूर में भी एक बच्चा डूब गया है।

