Son of Sardaar 2 : पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कितना चला ‘सन ऑफ सरदार’ अजय देवगन का जादू? चौंका सकते हैं आंकड़े

Son of Sardaar 2 : अजय देवगन की 2012 की सुपरहिट एक्शन-कॉमेडी ‘सन ऑफ सरदार’ के सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ (Son of Sardaar 2 ) ने आखिरकार 1 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है लेकिन सवाल ये है कि क्या दर्शक एक बार फिर सरदार जी की कॉमेडी में गुदगुदाए या फिर टिकट खिड़की पर फिल्म की एंट्री हुई ठंडी?
Son of Sardaar 2 Day 1 Box Office
फिल्मी ट्रेड वेबसाइट सैक्निल्क के मुताबिक ‘सन ऑफ सरदार 2’ ने मिली जानकारी के मुताबिक अबतक लगभग 5.39 करोड़ रुपये की कमाई की। हालांकि, ये शुरुआती अनुमान है और फाइनल आंकड़े थोड़े ऊपर-नीचे हो सकते हैं। अब यहां दिलचस्प बात ये है कि पिंकविला जैसी एंटरटेनमेंट पोर्टल्स ने फिल्म (Son of Sardaar 2) के पहले दिन का कलेक्शन 6.25 करोड़ से 6.75 करोड़ रुपये के बीच रहने की उम्मीद जताई थी यानी फिल्म फिलहाल अपेक्षाओं से पीछे चल रही है।
ये भी पढ़ें : नम्रता मल्ला का दिखा हॉट एंड सिजलिंग अंदाज, बिकिनी में कैटवॉक कर मचाया धमाल

खुद से ही मुकाबला!
अब जरा नजर डालते हैं अजय देवगन की इसी फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म पर। साल 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ ने ओपनिंग-डे पर 10.80 करोड़ रुपये की तगड़ी कमाई की थी। उस वक्त दिवाली रिलीज और सलमान खान की कैमियो ने फिल्म को जबरदस्त बढ़त दिलाई थी लेकिन ‘सन ऑफ सरदार 2’ वही जादू दोहराने में थोड़ा फीका नजर आ रहा है।
रेड 2′ से कितनी दूर है ये कॉमेडी पैकेज?
साल 2025 में अजय देवगन की एक और ब्लॉकबस्टर ‘रेड 2’ आई थी, जिसने पहले ही दिन 19.25 करोड़ रुपये का धांसू बिजनेस किया था। अब ‘सन ऑफ सरदार 2’ की कमाई इस आंकड़े के मुकाबले एक तिहाई से भी कम है। साफ है कि दर्शकों को ड्रामा और थ्रिल ज्यादा भा रहा है, कॉमेडी के लिए उन्हें और मसाले चाहिए।

कास्टिंग की बात करें तो फिल्म है मस्तमौला
इस फिल्म में अजय देवगन एक बार फिर सरदार के किरदार में पूरी मस्ती में नजर आ रहे हैं। मृणाल ठाकुर ने नई एंट्री ली है और रोमांटिक केमिस्ट्री में जान डालती हैं। रवि किशन और संजय मिश्रा कॉमिक पंच बढ़ाते हैं। चंकी पाण्डेय और कुब्रा सैत का भी तड़का है मगर स्क्रीनटाइम थोड़ा सीमित है।

इस फिल्म का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा ने कैमरा को पंजाब के रंगों से भरने की कोशिश की है लेकिन स्क्रिप्ट में वो धार नहीं है, जो दर्शकों को सीट से बांध सके।