Shravan Kumar : बिहार के एक और मंत्री पर जानलेवा हमला, कई किलोमीटर तक नाराज लोगों ने किया पीछा, बॉडीगार्ड बुरी तरह जख्मी

Shravan Kumar : बिहार में एक और मंत्री पर जानलेवा हमला किया गया है। इस हमले में मंत्री श्रवण कुमार (Shravan Kumar) बाल-बाल बचे हैं। मंत्री के काफिले का कई किलोमीटर तक पीछा किया गया। इस हमले में मंत्री श्रवण कुमार का बॉडीगार्ड जख्मी हो गया है।
Shravan Kumar पर जानलेवा हमला
यह घटना नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के मलावा गांव की है, जहां एक सड़क हादसे में मारे गये 9 लोगों के परिवारवालों से मिलने के लिए मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पहुंचे थे लेकिन नाराज ग्रामीणों ने अचानक से हमला बोल दिया, जिसके बाद किसी तरह जान बचाकर भागना पड़ा। फिलहाल घायल सिपाही का इलाज हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में जारी है।
ये भी पढ़ें : Prashant Kishor : ‘राहुल गांधी की नहीं है कोई औकात’, PK का अबतक का सबसे तीखा वार, कहा : नहीं लेता कोई सीरियसली

कई किलोमीटर तक लोगों ने किया पीछा
भीड़ के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि नाराज ग्रामीणों ने करीब एक किलोमीटर तक काफिले का पीछा किया। इस घटना के बाद गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, इसकी जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है।

विदित है कि 23 अगस्त यानी शनिवार को हिलसा के मलामा गांव के लोग ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी थी, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये थे।