HomeबिहारPrashant Kishor : आरजेडी के गढ़ में प्रशांत किशोर की सेंधमारी!, लालू...

Prashant Kishor : आरजेडी के गढ़ में प्रशांत किशोर की सेंधमारी!, लालू प्रसाद और तेजस्वी की बढ़ गई टेंशन

Prashant Kishor : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद के गढ़ में बड़ी सेंधमारी होने वाली है लिहाजा लालू प्रसाद के छोटे पुत्र तेजस्वी यादव की टेंशन बढ़ गयी है। दरअसल, जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के एक संकेत ने बिहार की सियासी फिजां में गरमाहट ला दी है।

Prashant Kishor ने बढ़ायी लालू परिवार की टेंशन

जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) आज तेजस्वी यादव के गढ़ राघोपुर के दौरे पर हैं, जहां वे स्थानीय जनता से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और लोगों का मन टटोल रहे हैं। कहा जा रहा है कि प्रशांत किशोर आरजेडी के बड़े नेता तेजस्वी यादव को सीधी टक्कर देने के लिए राघोपुर से चुनावी अखाड़े में उतर सकते हैं।

Prashant Kishor
Prashant Kishor

राघोपुर के लिए रवाना होने से पहले प्रशांत किशोर (Prashant Kishor)ने कहा कि वे राघोपुर जा रहे हैं। वहां के लोगों से राय लूंगा और फिर कल यानी रविवार को पार्टी की केन्द्रीय समिति की बैठक में राघोपुर और अन्य सीटों पर फैसला लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Bihar NDA Seat sharing : इस दिन होगा बिहार NDA के प्रत्याशियों के नाम का एलान, जानिए कब होगी सीट शेयरिंग की घोषणा

तेजस्वी को Prashant Kishor की सीधी चुनौती

इसके साथ ही प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने तेजस्वी यादव को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वे दियारा क्षेत्र राघोपुर से चुनावी अखाड़े में उतरते हैं तो फिर तेजस्वी यादव को भी राहुल गांधी की तरह दो क्षेत्र से लड़ना पड़ेगा। तेजस्वी यादव का भी वही हश्र होगा, जो कांग्रेस नेता राहुल गांधी का यूपी के अमेठी में हुआ था।

lalu prasad
lalu prasad

आरजेडी का गढ़ है राघोपुर

गौरतलब है कि दियारा क्षेत्र राघोपुर का इलाका लालू प्रसाद और उनकी पार्टी का गढ़ रहा है। लालू प्रसाद यहां का दो बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वहीं, राबड़ी देवी भी तीन मर्तबा इस सीट से विधायक रही हैं। तेजस्वी यादव भी साल 2015 और 2020 में यहां से चुनाव जीते थे।

PRASHANT KISHOR
PRASHANT KISHOR
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments