Surajbhan Singh : बिहार के सियासी गलियारे से एक और बड़ी खबर आ रही है कि सूरजभान सिंह ने राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस संबंध में उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस को त्याग-पत्र भेज दिया है।
Surajbhan Singh ने दिया रालोजपा से इस्तीफा
जानकारी के मुताबिक सूरजभान का पूरा परिवार कल यानी गुरुवार को लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होने वाला है। गुरुवार को ही उनकी पत्नी आरजेडी के सिंबल पर मोकामा से नामांकन करेंगी। वे जेडीयू के बाहुबली प्रत्याशी अनंत सिंह के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेंगी।


जानिए त्यागपत्र में क्या लिखा?
सूरजभान सिंह ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि वे पार्टी के केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा देता हूं। गौरतलब है कि बुधवार को ही पशुपति कुमार पारस की पार्टी महागठबंधन से बाहर हो गई है और ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ वाले गठबंधन में शामिल हो रही है।
