Pappu Yadav : पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव एकबार फिर सुर्खियों में हैं। शनिवार को उन्होंने महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में एक सभा को संबोधित करते हुए बेतुका बयान दिया और असदुद्दीन ओवैसी के साथ-साथ गिरिराज सिंह और दिलीप जायसवाल पर तीखे प्रहार किए।
Pappu Yadav का गिरिराज सिंह पर बेतुका बयान
किशनगंज के बहादुरगंज के बंगाली चौक पर एक सभा को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तीखा प्रहार किया और उन्हें ‘शिखंडी, डरपोक और कायर बताते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें : छठ पर्व के पहले दिन बिहार में 11 लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार

असदुद्दीन ओवैसी पर भी साधा निशाना
इसके साथ ही पप्पू यादव ने AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी पर भी तीखा प्रहार किया और कहा कि केन्द्र सरकार ने आजतक ओवैसी पर ईडी या सीबीआई की कार्रवाई क्यों नहीं की? केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से उनको इतना प्यार है कि उन्हें ‘Z कैटेगरी’ की सुरक्षा प्रदान की गई है लेकिन मुझे लगातार धमकियां मिलने के बावजूद सुरक्षा नहीं मिली है। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि वे मुसलमानों की बदौलत ही सांसद बने हैं।

दिलीप जायसवाल को भी नहीं छोड़ा
वहीं, बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर भी निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि अगर मुसलमान नहीं होते तो दिलीप जायसवाल जिंदगी में MLC नहीं बन पाते।

