HomeबिहारCM Review Meeting : 'बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना लक्ष्य', CM नीतीश...

CM Review Meeting : ‘बिहार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना लक्ष्य’, CM नीतीश ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कहा : अगर…

CM Review Meeting : 10वीं बार शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार एक्शन में हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग और निगरानी विभाग के कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

CM Review Meeting
CM Review Meeting

CM Review Meeting : कार्यों में तेजी लाने का निर्देश

समीक्षा के दौरान मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग और निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विभाग के कार्यों की अद्यतन एवं विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के कार्यों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करें। सरकार की जो प्राथमिकताएं हैं, उसके आधार पर कार्यों को तेजी से पूर्ण करें।

ये भी पढ़ें : 10-10 हजार रुपये इस दिन 10 लाख महिलाओं के खाते में होंगे ट्रांसफर, CM नीतीश करेंगे ट्रांसफर

CM Review Meeting
CM Review Meeting

“राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना लक्ष्य”

उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार को समाप्त करने में निगरानी विभाग कारगर, संवदेनशील एवं अपनी गतिशील भूमिका निभा रहा है। हमलोगों का उद्देश्य न्याय के साथ विकास करते हुये जीरो टॉलरेंस की नीति का अनुसरण कर राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना है। उन्होंने कहा कि सुशासन और पारदर्शिता के साथ सरकार की योजनाओं को लागू करें ताकि आम जन को उसका सीधा और त्वरित लाभ मिल सके।

CM Review Meeting
CM Review Meeting

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग एवं निगरानी विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव निलेश रामचन्द्र देवरे एवं मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव अरविंद कुमार वर्मा उपस्थित थे।

CM Review Meeting
CM Review Meeting
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments