Bihar Forest Jobs 2025 : बिहार में जल्द वन विभाग में रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को पटना के अरण्य भवन में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। इसमें विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की बहाली पर जल्द करवाई करने का निर्देश दिया गया। साथ ही राज्य में फलदार वृक्षों और विभाग द्वारा संचालित पार्कों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने की बात रखी गई।

Bihar Forest Jobs 2025 : वन विभाग में मेगा भर्ती
मंत्री ने बताया कि विभाग में कुल 2856 पदों पर सीधी बहाली की जाएगी, जिसमें सहायक वन संरक्षक (31), वनों के क्षेत्र पदाधिकारी (40), वनपाल (188), वनरक्षी (1816), आशुलिपिक (55), अमीन (32), निम्नवर्गीय लिपिक (396), कार्यकाल परिचारी (17), वाहन चालक (281) भर्ती शामिल है। साथ ही राज्य में फलदार, जैव विविधता और नवग्रहों से संबंधित वृक्ष जैसे जामुन, कटहल, ब्रह्म, पीपल, बरगद, नीम इत्यादि स्वस्थ्य के लिए लाभकारी वृक्षों के रोपण पर जोर देने और वृक्षारोपण के लिए आमजन को प्रेरित करने को कहा।

पार्कों के विकास और रखरखाव पर जोर
इसके साथ विभाग द्वारा पार्कों के विकास और इससे संबंधित रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया, जिससे नागरिको को जनसुविधाएं मिल सके। प्रधान मुख्य वन संरक्षक द्वारा वन रोपण में विभागों के प्रयासों, इको टूरिज्म अंतर्गत विभाग से किये गये कार्यों की जानकारी दी गई, जिसे विभाग की तरफ से की गई कार्यों की सराहना मंत्री ने की।

इस बैठक में प्रभात कुमार गुप्ता (प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन बल प्रामुख), अरविंदर सिंह (प्रधान मुख्य वन संरक्षक, विकास), सुरेन्द्र सिंह (अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, कैम्पा), और एस. चंद्रशेखर (मुख्य वन संरक्षक, आई.टी.) उपस्थित रहे।
