Bihar Winter assembly session : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर टक्कर हुई। दोनों तरफ से खूब आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला। इसी दौरान बिहार के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव ने ऐसा बयान दिया कि विपक्ष पूरी तरह से उखड़ गया।
Bihar Winter assembly session : ‘ज्यादा बोलिएगा तो और पोल खोलूंगा’
बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री बिजेन्द्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में कोई भी चारा घोटाला नहीं हुआ है और राज्य सरकार लगातार जनहित के काम कर रहा है। बिजेन्द्र यादव द्वारा चारा घोटाले का जिक्र करना विपक्ष को नागवार गुजरा और हंगामा शुरू कर दिया। लगातार नारेबाजी होने लगी। आरजेडी विधायक भी शोर मचाने लगे।

मंत्री के बयान से उखड़ा विपक्ष
तभी मंत्री बिजेन्द्र यादव ने आरजेडी सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद का जिक्र किया तो आरजेडी के सदस्य विरोध में खड़े हो गये। इस दौरान खूब हंगामा हुआ, तभी मंत्री बिजेन्द्र यादव ने फिर कहा कि ‘ज्यादा बोलिएगा तो और पोल खोलूंगा।’ उनके इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया और फिर पूरा विपक्ष भड़क उठा।

गौरतलब है कि 5 दिवसीय बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुक्रवार को औपचारिक रूप से स्थगित हो गया। इस दौरान पक्ष और विपक्ष आमने-सामने दिखा।
