IND vs SA 3rd OneDay : आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वन-डे मुकाबले की शुरुआत टीम इंडिया के लिए शानदार रही क्योंकि टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता। टॉस जीतने की खुशी उनके चेहरे पर स्पष्ट दिखी।

भारत ने लिया गेंदबाजी का फैसला
खास बात ये है कि टीम इंडिया के कप्तान ने 20 मैचों के बाद टॉस जीता है। इसके पहले लगातार टॉस हारने की वजह से निराशा हाथ लगी है। क्रिकेट मैच में टॉस एक बड़ा फैक्टर होता है लिहाजा टॉस जीतने की महत्ता काफी बढ़ जाती है। विशाखापत्तनम में कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतते ही सबसे पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have won the toss and elected to field first.
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vYNPSa1iKF
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
IND vs SA 3rd OneDay : केएल राहुल ने अपनाया ये पैंतरा
दिलचस्प बात ये है कि टॉस के वक्त सिक्का केएल राहुल के बाएं हाथ में था और विपक्षी कप्तान टेंबा बावुमा ने ‘हेड’ कॉल किया लेकिन सिक्का टेल के रुप में गिरा, जिसके बाद केएल राहुल के चेहरे पर मुस्कान बिखर गई और 20 मैचों के बाद टॉस जीतते ही केएल राहुल ने तपाक से गेंदबाजी का फैसला लिया। इस तरह से दक्षिण अफ्रीका पहले बल्लेबाजी कर रहा है।

