GOPALGANJ : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है। छात्र BSEB की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार परीक्षा परिणाम में गोपालगंज के भी छात्रों ने बाजी मारी है। कटेया बाजार की अनुराधा कुमारी ने भी परचम लहराया है और नगर का मान बढ़ाया है।
म्हारी छोरियां…छोरों से कम है कि
कटेया नगर के व्यवसायिक संघ अध्यक्ष अवध किशोर प्रसाद की भतीजी और मुन्ना भंडारी की पुत्री अनुराधा कुमारी ने इंटर साइंस में 91% अंक लाकर टॉप-10 में जगह बनायी है। वह कन्या उच्च विद्यालय, कटेया की छात्रा है। अनुराधा कुमारी की इस कामयाबी पर माता-पिता के साथ-साथ टीचर भी काफी गदगद हैं।
वहीं, टॉपर अनुराधा कुमारी की माने तो पढ़ाई का सिलसिला लगातार जारी रहेगा और आगे भी कटेया बाजार का नाम रौशन करने की भरपूर कोशिश रहेगी। अनुराधा कुमारी भविष्य में एक बेहतर डॉक्टर बन समाज की सेवा करना चाहती है। गौरतलब है कि टॉपर अनुराधा कुमारी के पिता हलवाई और मां चंपा देवी कुशल गृहिणी हैं।
