आम आदमी को लगा बड़ा झटका, घरेलू LPG के दाम में भारी बढ़ोत्तरी, जानिए क्या होगा अब नया रेट

PATNA : LPG Gas cylinder Price : आम आदमी की जेब पर एकबार फिर बोझ बढ़ा है। पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है, जिससे आम लोग परेशान हो गये हैं। ये नई कीमत आज से यानी मंगलवार से लागू हो गई हैं।
आम आदमी को लगा झटका
घरेलू LPG सिलेंडर के दाम में इसबार 50 रुपये की वृद्धि की गई है। 5 विधानसभा राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से LPG सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम में बीते कई महीनों से वृद्धि नहीं की जा रही थी। आखिरी बार घरेलू LPG सिलेंडर के रेट 6 अक्टूबर 2021 को बढ़े थे।
पटना में अब ये होगी कीमत
आज एकबार फिर रेट बढ़ने के बाद बिहार में भी इसकी कीमत में जबरदस्त इजाफा हो गया है। बढ़ी हुई कीमत के बाद अब पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1048 रुपये हो गई है।
वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में LPG सिलेंडर की कीमत अब 938 रुपये से बढ़कर 987.50 रुपये हो गई है। वहीं, मुंबई में अब इसकी कीमत 949.50 रुपये हो गई है। कोलकाता की बात करें तो यहां 976 रुपये चुकाने होंगे।
आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Domestic LPG Cylinder Price) दिल्ली में 899.50 रुपये से बढ़कर 949.5 रुपये हो गई है.