बेतिया : एक बड़ी खबर बेतिया से आ रही है, जहां भी’षण सड़क हा’दसे में तीन युवकों की द’र्दना’क मौ’त हो गई है। इस घटना के बाद मौके पर अ’फरा-त’फरी का माहौल है। वहीं, पी’ड़ित परिजनों का रो-रोकर बु’रा हाल है।
भी’षण सड़क हा’दसे में 3 की मौ’त
दरअसल, ये घ’टना बेतिया के लौरिया थाना क्षेत्र के रामनगर मुख्य पथ की है, जहां तीनों युवक लौरिया के पराऊ टोला से रामनगर के महुई बारात जा रहे थे, तभी बाइक की तेज गति होने की वजह से बेकाबू होकर बाइक सवार तीनों युवक पुल से नीचे गिर गये।
मृ’तकों की हुई शिनाख्त
मृ’तक की पहचान बिट्टू और दीपक के रुप में हुई है। तीसरे की शिनाख्त अभी नहीं हो पायी है। तीसरा युवक उनका रिश्तेदार बताया जा रहा है। तीनों युवकों को लौरिया रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृ’त घोषित कर दिया।
फिलहाल तीनों श’वों को पो’स्टमॉर्ट’म के लिए GMCH भेज दिया गया है। इस घटना से परिजनों के बीच को’हरा’म मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बु’रा हाल है।
