Homeक्राइमBIHAR : रिहायशी इलाके में ध'ड़ल्ले से चल रहा था जि'स्मफरो'शी का...

BIHAR : रिहायशी इलाके में ध’ड़ल्ले से चल रहा था जि’स्मफरो’शी का धं’धा, ऐसे हुआ भं’डाफो’ड़

CHAPRA (Bihar News) : बिहार में एकबार फिर से’क्स रै’केट का खु’लासा हुआ है। छपरा में दे’ह व्या’पार के धं’धे का खु’लासा होने के बाद लोगों ने जमकर हं’गामा किया है और से’क्स रै’केट के संचालकों के साथ मा’रपी’ट की है। हालांकि हं’गामे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और ना’राज लोगों को शां’त कराया।

से’क्स रै’केट का खु’लासा

ये पूरा मा’मला छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के SDS कॉलेज के पास का है। पुलिस ने इस मा’मले में 2 लोगों को ध’र-द’बोचा है। स्थानीय लोगों की माने तो एसडीएस कॉलेज के पास एक घर में लंबे दिनों से से’क्स रै’केट सं’चालित हो रहा था। स्थानीय लोगों ने इस बात की जानकारी पुलिस को भी दी थी लेकिन पुलिस ने कोई का’र्रवाई नहीं की।

से’क्स रै’केट का खु’लासा

पुलिस ने नहीं की थी कोई कार्रवाई

रिहायशी इलाके में दे’ह व्यापा’र का घि’नौना कारोबार बिना किसी रोकटोक के फल-फूल रहा था। स्थानीय लोगों के मुताबिक उन्होंने टाइगर मोबाइल के जवानों को इसकी जानकारी दी थी लेकिन पुलिस के जवान मौके पर आकर बिना कोई का’र्रवाई किए वापस लौट जाते थे।

स्थानीय निवासियों के मुताबिक कुछ महिलाओं द्वारा ही जि’स्मफरो’शी के धं’धे को सं’चालित किया जा रहा था। रोजाना नये-नये लोग यहां आते थे और थोड़ी देर बाद चले जाते थे लिहाजा लोगों को इस गतिविधि पर श’क हुआ और फिर भ’नक लगते ही आ’क्रोशि’त हो गये और अ’ड्डे पर धा’वा बोल दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments