HomeखेलIPL में खेल चुका ये होनहार क्रिकेटर एयरपोर्ट से गि'रफ्तार, ना'बालि'ग लड़की...

IPL में खेल चुका ये होनहार क्रिकेटर एयरपोर्ट से गि’रफ्तार, ना’बालि’ग लड़की ने लगाए हैं ये गं’भीर आ’रोप

KATHMANDU : क्रिकेट की दुनिया से बड़ी खबर सामने आ रही है कि IPL खेल चुके नेपाल के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने को पुलिस ने गि’रफ्तार कर लिया है। क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर काफी गं’भीर आ’रोप लगे हैं, जिसके बाद नेपाल की पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट से ही गि’रफ्तार कर लिया है।

एयरपोर्ट से ही नेपाली क्रिकेटर गि’रफ्तार

दरअसल, क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर एक ना’बालि’ग लड़की ने दु’ष्क’र्म का गं’भीर आ’रोप लगाया है, जिसके बाद स्वदेश लौटते ही संदीप लामिछाने को गि’रफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि संदीप को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज यानी गुरुवार सुबह पुलिस ने गि’रफ्तार कर अपनी क’स्टडी में ले लिया। हालांकि संदीप लामिछाने ने खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी थी कि आज सुबह वह स्वदेश लौटेंगे।

17 साल की ना’बालिग ल’ड़की ने लगाया ये आ’रोप

विदित है कि नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर 17 साल की लड़की ने काठमांडू के एक होटल के कमरे में उसके साथ दु’ष्कर्म करने का आ’रोप लगाया है। इस किशोर लड़की ने गौशाला महानगर पुलिस सर्किल में दर्ज FIR में आ’रोप लगाया कि 22 साल के लामिछाने ने अगस्त महीने में एक होटल में उसके साथ दु’ष्क’र्म किया।

गौशाला पुलिस सर्कल में द’र्ज मा’मले के अनुसार संदीप लामिछाने 21 अगस्त को क’थित तौर पर लड़की को काठमांडू और भक्तपुर के विभिन्न स्थानों पर ले गया। उसी रात काठमांडू के एक होटल में उसके साथ ब’लात्का’र किया। बता दें कि संदीप लामिछाने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने वाले नेपाल के पहले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के लिए पदार्पण कर सुर्खियां बटोरी थी।

‘उम्मीद है जल्द मिलेगा न्याय’

इधर, नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखा था कि ‘नेपाल में खुद को पेश करने की मेरी ईमानदार प्रतिबद्धता के लिए मैं काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कतर एयरवेज से सुबह 10:00 बजे उतर रहा हूं। मुझे यकीन है कि मुझे न्याय मिलेगा और मैं अपने प्यारे देश का नाम और फेम के लिए जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर लौटूंगा और मैं स्पी’डी ट्रा’यल की कामना करता हूं। मैं जां’च के सभी चरणों में पूरा सहयोग करूंगा और अपनी बे’गुनाही साबित करने के लिए कानूनी ल’ड़ाई ल’ड़ूंगा। न्याय की जीत होगी।’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments