Homeकरियरमैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी, छात्रों की बढ़ी धड़कनें, यहां...

मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आज होगा जारी, छात्रों की बढ़ी धड़कनें, यहां देख सकेंगे रिजल्ट

PATNA : इंटर रिजल्ट के बाद अब बारी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट गुरुवार यानी आज 31 मार्च 2022 को दोपहर 1 बजे जारी होगा।

यहां देख सकेंगे रिजल्ट

रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट www.results.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं। इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि परीक्षाफल की घोषणा 31 मार्च को दोपहर 1 बजे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार भी मौजूद रहेंगे।

रिकॉर्ड समय में होगा रिजल्ट घोषित

विदित है कि इस साल मैट्रिक में कुल 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें 8 लाख 6 हजार 705 छात्राएं और 8 लाख 42 हजार 189 छात्र शामिल थे। मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित हुई थी। परीक्षा समाप्त होने के 34 दिनों के बाद बोर्ड रिजल्ट जारी कर रहा है।

मूल्यांकन के 11 दिन बाद रिजल्ट हो रहा जारी

पिछली बार साल 2021 में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 5 अप्रैल को जारी किया गया था। इस बार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन समाप्त होने के 11 दिन बाद ही रिजल्ट जारी कर बोर्ड रिकॉर्ड कायम कर रहा है। मैट्रिक वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के बाद बिहार बोर्ड देश का पहला बोर्ड बन जाएगा, जो इंटर और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2022 का रिजल्ट रिकॉर्ड समय पर जारी किया है। अबतक कोई भी बोर्ड फाइनल परीक्षा आयोजित नहीं कर पायी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments