Homeक्राइमपुलिस ट्रेनिंग कैंप के पीछे मिले 4 जिं'दा ब'म, इलाके में मची...

पुलिस ट्रेनिंग कैंप के पीछे मिले 4 जिं’दा ब’म, इलाके में मची स’नस’नी

BHAGALPUR : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि भागलपुर में एक साथ 4 जिंदा ब’म मिलने के बाद ह’ड़कं’प मच गया है। बताया जा रहा है कि बिहार सिपाही प्रशिक्षण केन्द्र, नाथनगर के कैंपस के पीछे ये सभी 4 जिंदा ब’म ब’रामद किए गये हैं। इस खबर की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में स’नस’नी फैल गई है।

ट्रेनिंग कैंप के पीछे मिले 4 जिं’दा ब’म

बताया जा रहा है कि मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने झाड़ी में ब’म देखा तो हैरान रह गये और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल ब’म के आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया है। पुलिस डॉग स्क्वॉड की मदद से मामले की जांच में जुटी है।

इस पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस का कहना है कि दो जिंदा सु’तली ब’म ब’रामद हुआ है। किसने और किस उद्देश्य से यहां ब’म रखा, इसकी जांच की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।

तफ्तीश में जुटी पुलिस

वहीं, CTS के अफसर की माने तो प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य कार्यालय के पिछले हिस्से के मैदान के पास हमेशा अ’समाजिक तत्वों का ज’मावड़ा लगा रहता है। इस संबंध में मुख्यालय में लिखित जानकारी दी गई थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। फिलहाल ब’म ब’रामदगी के बाद पुलिस इस पूरे मामले को गं’भीरता से ले रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments