Homeक्राइमBhojpur में ठांय-ठांय, मामूली विवाद में अधेड़ को मारी गोली, इलाके में...

Bhojpur में ठांय-ठांय, मामूली विवाद में अधेड़ को मारी गोली, इलाके में मची सनसनी

ARA : भोजपुर (Bhojpur) जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा कॉलोनी में सोमवार की शाम पैसे के लेनदेन के विवाद को लेकर एक अधेड़ को गोली मार दी गई। जख्मी अधेड़ को काफी करीब से बाएं साइड पेट में दो गोली मारी गई है। गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर जख्मी हालत में जमीन पर गिर पड़ा, जिसके बाद परिजन और कोइलवर पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ कोइलवर थाना क्षेत्र के पठान टोली वार्ड नंबर 7 निवासी माजिद खान का 49 वर्षीय पुत्र छोटू खान उर्फ जैनुल अफद्दीन है और वह करीब 14 सालों से विदेश में रहकर काम करता था। वहीं, इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकाश सिंह ने बताया कि जख्मी व्यक्ति को बाएं साइड पेट में दो गोली लगी है।

ये भी पढ़ें : सास और दामाद के बीच था अफेयर, 22 साल से चल रहा था ‘खेल’, बच्चे भी कर डाले पैदा, ऐसे खुला राज

BHOJPUR
BHOJPUR

गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया है और स्थिति काफी नाजुक है। अभी तत्काल उसे दो यूनिट ब्लड चढ़ाया जा रहा है। उसके बाद ऑपरेशन कर उसका बुलेट निकाला जाएगा। अभी कुछ भी कहना मुश्किल है। इधर, छोटू खान उर्फ जैनुल अफद्दीन ने बताया कि 10 दिन पहले सुरौंधा कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने उससे 16 हजार रुपये कर्ज लिए थे और कहा था कि मैं तुरंत लौटा दूंगा लेकिन वह पैसा नहीं दे रहा था।

BHOJPUR
BHOJPUR

सोमवार की शाम जब वह भोजपुर (Bhojpur) के कोइलवर थाना क्षेत्र के सुरौंधा कॉलोनी में उसके साथ बैठा हुआ था। तभी पैसे को लेकर उन दोनों के बीच कहासुनी हुई। इसके बाद उक्त युवक वहां से उठकर अपने घर चला गया। जैसे ही वह अपने घर वापस लौटने के लिए बाइक पर बैठा था। तभी युवक आया और उन्हें ताबड़तोड़ दो गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद वह वहां से भाग निकला।

BHOJPUR
BHOJPUR

सूचना पाकर स्थानीय थाना एवं परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद स्थानीय थाना एवं परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित ब्रिज अस्पताल लाया गया। वहीं, दूसरी ओर जख्मी मो. छोटू खान उर्फ जैनुल अफद्दीन ने पैसे मांगने के विवाद को लेकर गोली मारने का आरोप लगाया है। बहरहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments