HomeबिहारBihar Chunav 2025 : महागठबंधन के इन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन लिया...

Bihar Chunav 2025 : महागठबंधन के इन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन लिया वापस, बढ़ी सियासी हलचल

Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सभी सियासी दलों ने एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है। एकतरफ एनडीए पूरे दमखम के साथ ताल ठोक रही है तो दूसरी तरफ महागठबंधन भी अपने मनमुटाव को दरकिनार करते हुए पटरी पर लौटता दिख रहा है। गुरुवार को महागठबंधन के तीन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया, जिसके बाद सरगर्मी बढ़ गई है।

Bihar Chunav 2025 : तीन प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस

दरअसल, कांग्रेस और मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी के प्रत्याशियों ने अपने नामांकन वापस ले लिए और अपने साथी घटक दलों की राह आसान कर दी। बाबूबरही, वारसलीगंज और प्राणपुर में कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी के उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया है। इन उम्मीदवारों ने फ्रेंडली फाइट को खत्म करने के लिए ये बड़ा फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें : बाहुबली मुन्ना शुक्ला की बेटी को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार, तफ्तीश में बड़ा खुलासा

Bihar Chunav 2025
Bihar Chunav 2025

बाबूबरही सीट से वीआईपी का नामांकन वापस

नामांकन वापसी के आखिरी दिन कांग्रेस के 2 और वीआईपी के एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस लिया, जिसके बाद अब इन सीटों पर एनडीए और महागठबंधन की सीधी टक्कर हो सकेगी। बाबूबरही सीट से वीआईपी प्रत्याशी बिंदु गुलाब यादव ने नामांकन वापस लिया और आरजेडी प्रत्याशी अरुण कुशवाहा की राह आसान कर दी। बिंदु गुलाब यादव वर्तमान में मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन हैं। वे पूर्व RJD MLA गुलाब यादव की बेटी हैं और उनकी मां भी MLC रह चुकी हैं। उन्होंने पुणे से मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी की है। अपने फैशनेबल अंदाज की वजह से काफी वायरल हो रही हैं।

Bihar Chunav 2025
Bihar Chunav 2025

प्राणपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने लिया नामांकन वापस

वहीं, कटिहार के प्राणपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार तौकीर आलम ने नामांकन वापस लिया है और आरजेडी की इसरत परवीन की राह आसान कर दी है। महागठबंधन के दोनों घटक दलों के प्रत्याशियों ने इस सीट से पर्चा भरा था।

Bihar Chunav 2025
Bihar Chunav 2025

वारिसलीगंज सीट से कांग्रेस प्रत्याशी का नामांकन वापस

वहीं, नवादा के वारिसलीगंज में कांग्रेस उम्मीदवार सतीश सिंह उर्फ मंटन सिंह ने नामांकन वापस ले लिया है और अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनीता की राह से हट गये हैं। अब इस सीट पर बीजेपी की अरुणा देवी और आरजेडी की अनीता देवी के बीच सीधी टक्कर है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments