Bihar Chunav Phase 1 Voting : बिहार में पहले चरण का मतदान जारी है। बूथों पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं। इस बीच लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी ने बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि महागठबंधन के ‘मजबूत बूथों’ पर वोटिंग की गति को धीमा करने के लिए जानबूझकर बिजली काटी जा रही है।

Bihar Chunav Phase 1 Voting : आरजेडी का आरोप
लालू प्रसाद की पार्टी आरजेडी ने दावा किया है कि जानबूझकर बिजली काटी जा रही है। उन्होंने इस धांधली और दुर्भावनापूर्ण इरादे का हिस्सा बताया है और इलेक्शन कमीशन से तुरंत संज्ञान लेने की बात कही है। हालांकि, आरजेडी के इस आरोप पर चुनाव आयोग ने भी प्रतिक्रिया दी है।
प्रथम चरण की वोटिंग के मध्य में महागठबंधन के मजबूत बूथों पर धीमा मतदान करने के उद्देश्य से बीच-बीच में बिजली काट दी जा रही है। जानबूझ कर स्लो वोटिंग कराई जा रही है।
कृपया चुनाव आयोग ऐसी धांधली बुरी नीयत” और”दुर्भावनापूर्ण इरादों” का अविलंब @ECISVEEP @CEOBihar संज्ञान लेकर…
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 6, 2025
चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया
राजद के इस आरोप पर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रतिक्रिया दी है और RJD के दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। सीईओ बिहार के आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह आरोप पूरी तरह भ्रामक और निराधार है। बिहार के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और सुचारू रूप से मतदान जारी है। भारत निर्वाचन आयोग सभी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए प्रोटोकॉल का पालन कर रहा है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से किए गये पोस्ट में लिखा गया है कि “पहले चरण की वोटिंग के बीच में कई जगह बिजली कटौती की जा रही है, जिससे मतदान प्रभावित हो रहा है. आयोग ऐसी हरकतों पर तुरंत कार्रवाई करें.”
बिहार के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में कई बूथों से यह सूचना प्राप्त हो रही है कि राजद व महागठबंधन समर्थित मतदाताओं वाले बूथों पर जानबूझकर धीमी वोटिंग प्रशासन के द्वारा करवाई जा रही है।
चुनाव आयोग चुनावी प्रक्रिया में शुचिता और निष्पक्षता बनाए रखे और संबंधित अवैध गतिविधियों में…
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 6, 2025
