HomeबिहारBihar Election 2025 : समस्तीपुर में सड़क पर फेंकी मिली VVPAT की...

Bihar Election 2025 : समस्तीपुर में सड़क पर फेंकी मिली VVPAT की पर्चियां, मचा बवाल, एक्शन में आया इलेक्शन कमीशन

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान पूर्ण हो गया है। अब सियासी दल दूसरे और फाइनल फेज के लिए जोर आजमाइश कर रहे हैं लेकिन इस बीच समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के शीतलपट्टी गांव के केएसआर कॉलेज के पास बड़ी तादाद में VVPAT की पर्चियां फेंकी हुई पायी गयी है, जिसके बाद से प्रशासनिक स्तर पर हड़कंप मच गया है।

Bihar Election 2025 : फेंकी मिली पर्चियां

सड़क पर भारी संख्या में VVPAT की पर्चियां मिलने के बाद चुनाव आयोग एक्शन में आया है और तुरंत दो कर्मियों को हटा दिया है। चुनाव आयोग ने डीएम को तुरंत जांच करवाकर कार्रवाई का निर्देश दिया है। संबंधित ARO को सस्पेंड कर दिया गया है। कहा गया है कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। हालांकि, इससे काउंटिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा। गौरतलब है कि 6 नवंबर को पहले चरण में इस सीट पर मतदान हुआ था।

ये भी पढ़ें : Pawan Singh on Khesari Lal : “बोलला से होई…4 दिन में सब पता चल जाई”, पवन सिंह का खेसारी लाल यादव को तीखा जवाब

Bihar Election 2025
Bihar Election 2025

आरजेडी ने खड़े किए सवाल

वहीं, इस घटना पर महागठबंधन के घटक दल सवाल खड़े कर रहे हैं। इस मामले में आरजेडी ने ट्वीट करते हुए सवाल पूछे है और कहा है कि “समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के KSR कॉलेज के पास सड़क पर भारी संख्या में EVM से निकलने वाली VVPAT पर्चियां फेंकी हुई मिली। कब, कैसे, क्यों किसके इशारे पर इन पर्चियों को फेंका गया? क्या चोर आयोग इसका जवाब देगा? क्या यह सब बाहर से आकर बिहार में डेरा डाले लोकतंत्र के डकैत के निर्देश पर हो रहा है। #EVM #VVPAT”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments