Homeकरियरबिहार इंटर का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट, इन छात्रों...

बिहार इंटर का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट, इन छात्रों ने गाड़ा झंडा

PATNA : बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने आज बुधवार को कक्षा 12वीं (Bihar Board Intermediate Result 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया। इस साल कुल 13 लाख 40 हजार 267 छात्र-छात्राओं ने 12वीं की परीक्षा दी थी, जिसमें 10 लाख 65 हजार 950 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।

तीनों स्ट्रीम के रिजल्ट जारी

बुधवार को बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने एकसाथ सभी तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स के 12वीं के रिजल्ट जारी किए हैं। साथ ही 12वीं के टॉपर्स (BSEB 12th Toppers List) की घोषणा भी कर दी है। आर्ट्स विषय में गोपालगंज के संगम राज टॉपर, कटिहार की श्रेया इंटर सेकंड टॉपर और मधेपुरा की ऋतिका इंटर आर्ट्स की थर्ड टॉपर रहीं हैं।

यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

साइंस में संयुक्त रूप से नवादा के सौरभ कुमार और औरंगाबाद के अर्जुन कुमार टॉपर हैं। चंपारण के राज रंजन ने दूसरा स्थान पाया है। साइंस स्ट्रीम में सेजल कुमारी को तीसरा स्थान मिला है।

कॉमर्स स्ट्रीम से तीसरा स्थान गया की मुस्कान सिंह को मिला है जबकि नवादा के विनीत और पटना के पीयूष संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं। पटना के अंकित कुमार गुप्ता ने कॉमर्स स्ट्रीम से टॉप किया है।

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि 13 लाख 25 हजार 749 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 6 लाख 83 हजार 920 छात्र और 6 लाख 41 हजार 829 छात्राएं शामिल थीं। आर्ट्स में 79.3 % बच्चे पास हुए हैं, जिसमें 81.28 % लड़कियां और 76.66 लड़के पास हुए हैं।

वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड

कॉमर्स में 93.99 % लड़कियां और 88.12 % लड़के पास हुए हैं। कुल मिलाकर वाणिज्य संकाय में 90.38 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। इसबार साइंस में 83.7 % लड़कियां और 77.89 % लड़के पास हुए हैं। कुल मिलाकर विज्ञान संकाय में लगभग 79% प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। सभी संकायों को मिलाकर इसबार 80.15 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स के रिजल्ट और मार्क्सशीट बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments