Homeराष्ट्रीयबिहार के अंजनी कुमार बने तेलंगाना के DGP, इस जिले के हैं...

बिहार के अंजनी कुमार बने तेलंगाना के DGP, इस जिले के हैं निवासी, जानिए पूरा परिचय

NEWS DESK : भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी अंजनी कुमार (IPS Anjani Kumar) ने आज तेलंगाना डीजीपी (DGP) का पदभार संभाल लिया. उन्होंने महेन्द्र रेड्डी से चार्ज लिया, जो आज रिटायर हो गये. 1990 बैच के IPS अंजनी कुमार (IPS Anjani Kumar) मूलतः बिहार में अरवल (Arwal) जिले के कोइल भूपत गांव के निवासी हैं. उनकी पढ़ाई पटना के सेंट जेवियर्स और दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में हुई.

बिहार का फिर से बढ़ा मान

IPS अंजनी कुमार (DGP) तेलंगाना में एंटी करप्शन ब्यूरो के महानिदेशक और हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर रहे हैं. साथ आंध्रप्रदेश में एंटी नक्सल फोर्स ग्रे-हाउंड फोर्स को लीड कर चुके हैं. तेलंगाना में लॉ एंड ऑर्डर एडीजी के तौर पर उनकी उल्लेखनीय सेवा रही है. अंजनी कुमार को प्रेसिडेंट पुलिस मेडल, इंडियन पुलिस मेडल सहित बोस्निया हरजेगोविना में पीस मिशन में तैनाती के दौरान दो बार यूएन पीस मेडल भी मिल चुका है.

ये भी पढ़ें : BHOJPURI SONGS : साल 2022 में इन भोजपुरी गानों ने मचायी धूम, मिलेनियम क्लब में रहे शामिल

ये भी पढ़ें : BREAKING : बिहार BJP को लगा बड़ा झ’टका, इस बड़े नेता ने पार्टी को कहा बाय-बाय

तेलंगाना के नये डीजीपी IPS अंजनी कुमार

आईपीएस की ट्रेनिंग के दौरान बेस्ट घुड़सवारी, बेस्ट स्विंमिग और जूडो में गोल्ड मेडल जीतने की उपलब्धि भी अंजनी कुमार के खाते में दर्ज है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments