Weather Alert : बिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। प्रदेश में ठंड लगभग समाप्त हो चुकी है और अब हल्की गर्मी का एहसास होने लगा है। हालांकि, मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिससे फिर से ठंडक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।
बिहार के लिए Weather Alert
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 23 फरवरी को बिहार के कई हिस्सों में गरज-तड़क के साथ हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और पूर्वी बिहार के कुछ अन्य जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें : CM नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने तेजस्वी की कर दी बोलती बंद, दिया ऐसा करारा जवाब कि मच गई हलचल

अगले तीन-चार दिनों तक रहेगा स्थिर तापमान
मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन बारिश होने के बाद राज्यवासियों को थोड़ी बहुत ठंड का अहसास होगा और फिर मौसम खुशनुमा हो जाएगा।

बदलते मौसम पर रखें नजर
विशेषज्ञों का कहना है कि मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हो रहा है। ऐसे में बारिश के दौरान ठंडक बढ़ सकती है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। खासकर उन जिलों में जहां गरज-तड़क के साथ बारिश की संभावना है।

