PATNA : बिहार में दो भ्रष्ट अफसरों पर एकबार फिर बड़ी कार्रवाई हुई है। EOU यानी आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने दो अफसरों के अलग-अलग ठिकानों पर छापा मारा है। इस छापेमारी के बाद हड़कंप मच गया है।
EOU का छापा
बालू के अवैध खनन से अकूत संपत्ति अर्जित करने के मामले में दो भ्रष्ट अफसरों के ठिकानों पर की छापेमारी की गई है। मिल रही जानकारी के मुताबिक औरंगाबाद के बारुण के तत्कालीन अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय और भोजपुर के अजीमाबाद के तत्कालीन थानाध्यक्ष कृपाशंकर साह के ठिकानों पर रेड पड़ी है।
ये भी पढ़ें : इंसानों पर नये वायरस का हमला, खुलासे के बाद दुनियाभर में मचा हड़कंप
औरंगाबाद के बारुण के तत्कालीन सीओ के वैशाली के लालगंज और पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के मकान में EOU की टीम ने छापा मारा है। वहीं, थानाध्यक्ष के बेगूसराय पुलिस केंद्र के पास स्थित पैतृक आवास और राम कृष्णा नगर स्थित आवास की तलाशी ली जा रही है।
पटना-बेगूसराय में दबिश
बताया जा रहा है कि बारुण के तत्कालीन सीओ के बसंत कुमार के वैशाली के लालगंज स्थित पैतृक निवास के साथ-साथ पटना के ठिकाने पर भी रेड की गई है। सीओ के पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के भट्टाचार्या रोड के उनके बड़े भाई के घर पर EOU की टीम ने दबिश दी है।
ये भी पढ़ें : मंदिर में क’रंट लगने से 11 लोगों की द’र्दना’क मौ’त, जुलूस के दौरान हुआ बड़ा हा’दसा
वहीं, भोजपुर के अजीमाबाद के तत्कालीन थानेदार कृपाशंकर शाह के बेगूसराय और पटना के ठिकानों पर आर्थिक अपराध ईकाई की टीम ने छापा मारा है। EOU की टीम ने आय से अधिक मामेल में केस दर्ज होने के बाद दोनों अफसरों के ठिकानों पर छापा मारा है। हालांकि रेड के दौरान कितनी संपत्ति मिली है, इसका अबतक कुछ पता नहीं चल सका है।
