BIHAR : …. जब ट्रेन रोक लोको पायलट पीने लगा श’राब तो मच गया हड़कंप, जानिए फिर हुआ क्या

SAMASTIPUR : बिहार में श’राबबं’दी है लेकिन इस बीच बड़ा ही दिलचस्प वाकया हुआ है। दरअसल, श’राबबं’दी के बावजूद पैसेंजर ट्रेन के चालक को श’राब की ऐसी तलब लगी है कि वह ट्रेन को हसनपुर स्टेशन पर ही खड़ा कर श’राब पीने के लिए चला गया। इस दौरान ट्रेन घंटेभर तक स्टेशन पर रूकी रही और इस भीषण गर्मी में पैसेंजर परेशान रहे।
ट्रेन रोक श’राब पीने लगा चालक
दरअसल, समस्तीपुर से सहरसा जा रही सवारी गाड़ी 05278 का सहायक लोको पायलट ट्रेन को रोक दिया और ट्रेन से उतर कर हसनपुर बाजार में शराब पीकर हंगामा करने लगा। टेन रुकने की वजह यात्रियों को कुछ देर तक समझ में नहीं आयी लेकिन जब पूरे मामले की जानकारी मिली तो हंगामा हो गया।
सहायक लोको पायलट के शराब पीकर हंगामा करने की वजह से ट्रेन एक घंटा 7 मिनट तक रुकी रही। इसके बाद जीआरपी थाना की पुलिस बाजार पहुंचकर हंगामा कर रहे सहायक लोको पायलट को गि’रफ्तार कर थाने लायी। वहीं, श’राब पीकर हं’गामा कर रहे लोको पायलट की पहचान जितवारपुर निवासी कर्मवीर प्रसाद यादव के रूप में हुई है।
जीआरपी ने किया गि’रफ्तार
बताया जा रहा है कि ड्राइवर ट्रेन चलाने की हालत में नहीं था। बाद में उसी ट्रेन में सफर कर रहे छुट्टी पर जा रहे सहरसा के लोको पायलट ऋषिराज कुमार से स्टेशन मास्टर मनोज कुमार चौधरी ने आग्रह कर सहरसा जाने का मेमो दिया। इसके बाद ट्रेन शाम के 6 बजकर 47 मिनट पर सहरसा के लिए रवाना हुई।
वहीं, नशे में धुत चालक को जीआरपी ने गि’रफ्तार कर लिया है। उसके पास से श’राब की आधी खाली बोतल बरामद की गई है। उधर, घटना की जानकारी के बाद रेलवे मुख्यालय में अधिकारियों के बीच ह’ड़कं’प मच गया है। यह चर्चा जोरों पर है कि अगर श’राब के न’शे में ही यह चालक ट्रेन लेकर चला जाता तो कोई बड़ी घटना भी हो सकती थी। समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने इसको लेकर रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है। फिलहाल इस पूरे मामले पर रेलवे अधिकारी आधिकारिक तौर पर कुछ बोलने से बच रहे हैं।