Bihar Transfer Posting List : बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 54 अधिकारियों का तबादला, 11 जिलों में नये DTO, यहां देखें पूरी लिस्ट
बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग (Bihar Transfer Posting List) कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी की गई नई अधिसूचना के मुताबिक कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

Bihar Transfer Posting List : बिहार में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। बिहार प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों का ट्रांसफर-पोस्टिंग (Bihar Transfer Posting List) कर दिया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी की गई नई अधिसूचना के मुताबिक कई अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, वहीं पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे अधिकारियों को भी महत्वपूर्ण पद दिए गए हैं।
नीचे देखें Bihar Transfer Posting List
इस फेरबदल में कई जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) की पोस्टिंग की गई है। पटना के पालीगंज समेत सात अनुमंडलों के एसडीओ को हटाकर डीटीओ बनाया गया है। सहरसा में सुजीत कुमार बर्णवाल, अरवल में अमनप्रीत सिंह, किशनगंज में दीक्षित श्वेतम, रोहतास में राकेश कुमार सिंह, नालंदा में राहुल सिंह को जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।
वहीं, भोजपुर में अमित कुमार, जहानाबाद में अविनाश कुमार, औरंगाबाद में सुनंदा कुमारी, बेगूसराय में राजीव कुमार, सुपौल में डॉ. संजीव कुमार सज्जन, सीतामढ़ी में प्रशांत कुमार और शेखपुरा में बेबी कुमारी को जिला परिवहन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है।
ये भी पढ़ें : पटना एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान मचा हड़कंप, अलार्म बजते ही दौड़े सुरक्षाकर्मी, पूरा माजरा जान उड़ जाएंगे होश







