Bihar weather Alert : बिहार के लिए मौसम विभाग ने एकबार फिर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो दिन राज्य के कई जिलों में लोगों के लिए मुसीबत बढ़ाने वाले होंगे लिहाजा बिहारवासियों को सतर्क रहना होगा।
बिहार के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन बिहार के 30 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट 15 दिसंबर 2025 तक के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान सुबह और रात में घना कोहरा रहने की संभावना है। इस दौरान ठंड भी प्रचंड होगी लिहाजा लोगों को सावधान रहना होगा। जिन 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, उनके नाम नीचे दिए गये हैं।
ये भी पढ़ें : 17 lakh loot : बिहार में दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर 17 लाख रुपये की लूट, मचा हड़कंप

इन 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने जिन 30 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है, वे हैं – पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, गोपालगंज, सारण, सीवान, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, मधुबनी, दरभंगा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, समस्तीपुर, सहरसा, वैशाली, पटना, गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, नालंदा, बेगूसराय, बांका और भागलपुर। इन जिलों में घने कोहरे का असर देखने को मिलेगा।

काफी कम रहेगी विजिबिलिटी
मौसम विभाग के मुताबिक घने कोहरे की वजह से सुबह और रात में विजिबिलिटी काफी कम होगी लिहाजा इसका व्यापक प्रभाव सड़क और रेल यातायात पर पड़ेगा। इस दौरान वाहन चालक सावधानी से गाड़ी चलाएं और रफ्तार धीमी रखते हुए फॉग लाइट का प्रयोग जरूर करें।

