बिहार

बिहार में बड़ा सियासी उलटफेर, बीजेपी में शामिल हुए मुकेश सहनी के तीनों विधायक, VIP का सूपड़ा साफ.

PATNA : बिहार के सियासी गलियारे में बड़ा उलटफेर हो गया है। दरअसल, उत्तरप्रदेश चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से पंगा लेना सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी (Son Of Mallah Mukesh Sahni) को भारी पड़ गया। VIP के आज तीनों विधायकों ने पाला बदल लिया, जिसके बाद मुकेश सहनी का अब बिहार में सियासी खेल खत्म होता दिख रहा है।

VIP का सूपड़ा साफ

मुकेश सहनी की पार्टी के बिहार में तीन विधायक हैं। तीनों विधायक आज शाम विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंच गये। पार्टी विधायक राजू सिंह, स्वर्णा सिंह और मिश्रीलाल यादव विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचे। उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल और बीजेपी के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी थे। वीआईपी के तीनों विधायकों ने मुकेश सहनी की पार्टी से पल्ला झाड़ लिया।

सूत्रों के मुताबिक सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी की पार्टी की तीनों MLA ने लिखकर दिया है कि वे VIP यानी विकासशील इंसान पार्टी से अपना नाता तोड़ रहे हैं। विदित है कि मुकेश सहनी के पास मात्र तीन ही विधायक हैं और तीनों ने ही पाला बदल लिया है और बीजेपी में शामिल हो गये हैं।

सन ऑफ मल्लाह का खेल खत्म!

गौरतलब है कि दल-बदल कानून के तहत किसी पार्टी के दो-तिहाई विधायक पाला बदल सकते हैं लेकिन मुकेश सहनी की पार्टी के तो सारे विधायकों ने एक साथ पाला बदल लिया। तीनों विधायक ने वीआईपी विधायक दल का बीजेपी में विलय कर दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने उनके बीजेपी में विलय की मंजूरी दे दी है।

फिलहाल इन तीनों विधायकों के इस बड़े कदम से मुकेश सहनी का बिहार में खेल खत्म माना जा रहा है। ऐसे में वे अब मंत्री कैसे रहेंगे। वैसे भी वे बीजेपी कोटे से ही विधान पार्षद बने थे और बीजेपी ने ही उन्हें मंत्री बनाया था।

मुकेश सहनी के विधान परिषद का कार्यकाल भी दो महीने में समाप्त हो रहा है। उस समय मुकेश सहनी की कुर्सी जानी तो पहले से तय थी लेकिन अब उनकी कुर्सी किसी भी क्षण जा सकती है। जानकार बता रहे हैं कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को बता दिया है कि मुकेश सहनी को मंत्रिमंडल से हटा दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button