Bomb threat to 3 Flights : तीन विमानों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। हैदराबाद के शमशाबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त सनसनी मच गई, जब ई-मेल के जरिए तीन विमानों को एक साथ उड़ाने की धमकी मिली।
Bomb threat to 3 Flights : इन तीन विमानों को उड़ाने की धमकी
जानकारी के मुताबिक ये धमकी केरल के कन्नूर से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या फ्लाइट 6E-7178, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा की फ्लाइट LH-752 और लंदन से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान को लेकर दी गई। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट प्रशासन में खलबली मच गई और तुरंत ही इमरजेंसी सेफ्टी प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया।

इसके बाद जैसे ही तीनों विमानों को सुरक्षित एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया, वैसे ही यात्रियों को तुरंत विमान से उतारकर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। इस पूरी प्रक्रिया के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में सुरक्षा बल, सीआईएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बम स्क्वॉड की टीम भी तैनात रही।

सुरक्षा एजेंसियों ने बारीकी से की जांच
यात्रियों को फ्लाइट से उतारने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गहनता से विमान की चेकिंग की। हर वस्तु की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान डॉग स्क्वॉड की टीम भी तैनात रही। यात्रियों के सामान के साथ-साथ कार्गो एरिया की भी जांच की गई। वहीं, धमकी देने वाले ई-मेल की साइबर एजेंसियों के जरिए पड़ताल की जा रही है।
