Homeराष्ट्रीयBomb threat to 3 Flights : तीन विमानों को एकसाथ बम से...

Bomb threat to 3 Flights : तीन विमानों को एकसाथ बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट

Bomb threat to 3 Flights : तीन विमानों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। हैदराबाद के शमशाबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस वक्त सनसनी मच गई, जब ई-मेल के जरिए तीन विमानों को एक साथ उड़ाने की धमकी मिली।

Bomb threat to 3 Flights : इन तीन विमानों को उड़ाने की धमकी

जानकारी के मुताबिक ये धमकी केरल के कन्नूर से हैदराबाद आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या फ्लाइट 6E-7178, जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रही लुफ्थांसा की फ्लाइट LH-752 और लंदन से हैदराबाद आ रही ब्रिटिश एयरवेज की उड़ान को लेकर दी गई। इस धमकी के बाद एयरपोर्ट प्रशासन में खलबली मच गई और तुरंत ही इमरजेंसी सेफ्टी प्रोटोकॉल लागू कर दिया गया।

ये भी पढ़ें :  पटना में बना रहे हैं नया घर तो माननी होगी ये शर्त, वरना अटकेगा नक्शा, नगर निगम का बड़ा फैसला

Bomb threat to 3 Flights
Bomb threat to 3 Flights

इसके बाद जैसे ही तीनों विमानों को सुरक्षित एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया, वैसे ही यात्रियों को तुरंत विमान से उतारकर सुरक्षित जगह पर ले जाया गया। इस पूरी प्रक्रिया के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने राहत की सांस ली। इस दौरान एयरपोर्ट पर भारी संख्या में सुरक्षा बल, सीआईएसएफ के जवान और स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बम स्क्वॉड की टीम भी तैनात रही।

Bomb threat to 3 Flights
Bomb threat to 3 Flights FILE

सुरक्षा एजेंसियों ने बारीकी से की जांच

यात्रियों को फ्लाइट से उतारने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने गहनता से विमान की चेकिंग की। हर वस्तु की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान डॉग स्क्वॉड की टीम भी तैनात रही। यात्रियों के सामान के साथ-साथ कार्गो एरिया की भी जांच की गई। वहीं, धमकी देने वाले ई-मेल की साइबर एजेंसियों के जरिए पड़ताल की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments