Lady Police Officer Arrested : निगरानी के हत्थे चढ़ी घूसखोर महिला दारोगा, दलाल भी गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Lady Police Officer Arrested : बेतिया में विजिलेंस टीम ने बड़ी कार्रवाई की है और एक महिला दारोगा को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी शिकारपुर थाना क्षेत्र में की गई, जहां दारोगा प्रीति कुमारी और सहयोगी बिचौलिया अर्जुन सोनी को घूस लेने के मामले में पकड़ा गया।
Lady Police Officer Arrested
जानकारी के मुताबिक, एक मुकदमे को निपटाने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी गई थी लेकिन बातचीत के बाद सौदा 12 हजार रुपये पर तय हुआ। पीड़ित फिरोज कौशर ने इसकी शिकायत सीधे विजिलेंस से की थी।
ये भी पढ़ें : जीजा-साली का घिनौना कांड, जिसे जानकर हर कोई है हैरान

रिश्वतखोरी पर विजिलेंस की करारी चोट
विजिलेंस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप बिछाया और जैसे ही आरोपी पक्ष ने रिश्वत की राशि ली, दोनों को मौके पर धर दबोचा। यह कार्रवाई महिला दारोगा के आवास पर की गई। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

विजिलेंस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई पारदर्शी तरीके से की गई है और भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है।