Congress candidate list : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची लगभग फाइनल कर ली है। दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ हुई बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान पटना लौटे।

Congress candidate list : बांटे सिंबल
पटना एयरपोर्ट से सीधे सदाकत आश्रम पहुंचे दोनों नेताओं ने पार्टी दफ्तर में कांग्रेस उम्मीदवारों को सिंबल सौंपे और नामांकन के लिए सर्टिफिकेट दिए। इस दौरान राजापाकड़ विधानसभा क्षेत्र से प्रतिमा दास को INDIA गठबंधन समर्थित कांग्रेस उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से आनंद शंकर सिंह को मैदान में उतारा गया है।
ये भी पढ़ें : रणक्षेत्र में बदला पटना एयरपोर्ट, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर चले लात-घूंसे, जान बचाकर भागे प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी

वहीं, बरबीघा विधानसभा क्षेत्र से त्रिशूलधारी सिंह कांग्रेस उम्मीदवार होंगे। वहीं, बछवाड़ा विधानसभा सीट पर शिवप्रकाश गरीबदास कांग्रेस प्रत्याशी होंगे।

पटना एयरपोर्ट पर बवाल
इससे पहले पटना एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर बवाल मचाया और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु और वरिष्ठ नेता शकील अहमद खान को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की।