Congress workers fight on patna airport : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गयी है। इस बीच अब से थोड़ी देर पहले पटना एयरपोर्ट का पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में खूब जूतमपैजार हुआ।

Congress workers fight on patna airport
दरअसल, बिहार चुनाव 2025 के दौरान कांग्रेस पार्टी की अंदरुनी कलह एकबार फिर सबके सामने आ गयी, जब पटना एयरपोर्ट पर ही कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में ही उलझ गये और जमकर मारपीट शुरू हो गई। इस बीच आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और कांग्रेस नेता शकील अहमद खान को खदेड़ लिया। ये सभी दिल्ली से पटना लौटे थे, तभी एयरपोर्ट पर ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के गुस्से का शिकार हो गये।
ये भी पढ़ें : बीजेपी ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, बक्सर से इन्हें बनाया उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

टिकट बेचने का आरोप
बताया जा रहा है कि बिक्रम विधानसभा सीट पर टिकट बेचे जाने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने बखेड़ा खड़ा किया। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि 5 करोड़ में बिक्रम विधानसभा सीट बेची गई है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु ने इस सीट को बेचा है। ये आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता तीनों नेताओं की गाड़ी रोक दी और जमकर नारेबाजी करने लगे।

जानकारी के मुताबिक इन तीनों वरिष्ठ नेताओं के समर्थकों द्वारा आक्रोशित कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश हुई। फिर धीरे-धीरे मामला बढ़ते गया, बहस होने लगी और फिर लात-घूंसे चलने लगे।