Delhi Blast : दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की टीम मौके पर पहुंच गई है। इसके साथ ही NIA की FSL की टीम भी मौके पर मौजूद है। बताया जा रहा है कि सभी जांच एजेंसियां इस घटना की छानबीन में जुट गई है। आसपास के इलाकों के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
Delhi Blast : ब्लास्ट के बाद पहुंचे NSG कमांडो
जानकारी के मुताबिक जिस कार में ब्लास्ट हुआ है, वो हरियाणा नंबर की i20 कार है। ये बड़ा इनपुट मिला है। इसमें कुछ लोग मौजूद थे। ये कार काफी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है। इस घटना के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि “आज शाम लगभग 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफ़िक सिग्नल पर एक हुंडई i20 गाड़ी में विस्फोट हुआ है। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हो गए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है।

इसे हाई इंटेंसिटी का ब्लास्ट बताया जा रहा है। इस घटना के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आईबी चीफ तपन डेका और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और पूरी घटना की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि 14 साल के बाद दिल्ली में इसतरह का धमाका हुआ है। फिलहाल इस धमाके (Blast In Delhi) के बाद सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है क्योंकि आज ही यानी सोमवार को दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं। पीएम मोदी ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने स्थिति की समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावितों को आवश्यक सहायता प्रदान की जा रही है।

