लाइफस्टाइल

Fashion Factory No Conditions Sale : फैशन फैक्टरी की “नो कंडीशन्स सेल”, बड़े ब्रांडों पर मिलेगी 50% की छूट

मुंबई, 12 अगस्त 2025 : फ़ैशन के दीवानों के लिए खुशखबरी। रिलायंस रिटेल का फ़ैशन फ़ैक्टरी ‘नो कंडीशन्स सेल’ (Fashion Factory No Conditions Sale) लेकर आया है। फ़ैशन डिस्काउंट का यह मेगा इवेंट 14 से 17 अगस्त 2025 तक चलेगा। सभी बड़े ब्रांड्स पर 50% की भारी छूट मिलेगी। साथ ही ₹2,499 और उससे अधिक मूल्य के परिधानों की खरीदारी पर मुफ़्त उपहार भी मिलेंगे।

लेवाइज़, पेपे, पार्क एवेन्यू, रेमंड, कलरप्लस, पार्क्स, टर्टल, ट्विल्स, हूर, ली कूपर, इंडिबी, जॉन प्लेयर्स, नेटप्ले, पीटर इंग्लैंड, किलर, पाइन क्लब, सैडल एंड मैलेट जैसे कई ब्रांड इस मेगा सेल का हिस्सा है। क्लासिक फ़ॉर्मल से लेकर स्मार्ट कैज़ुअल या वीकेंड वियर तक फैशन प्रेमियों के लिए सभी तरह के प्रोडक्ट सेल में उपलब्ध रहेंगे।

Fashion Factory No Conditions Sale
Fashion Factory No Conditions Sale

फैशन फ़ैक्टरी ‘365-डे’ के 20% से 70% तक के मेगा डिस्काउंट की वजह से स्टाइल पसंद करने वालों और किफ़ायती खरीदारों के बीच पहले से ही लोकप्रिय है। अब खरीददारों को नो कंडीशन्स सेल में बेहतरीन ब्रांड्स, बेजोड़ दामों पर खरीदने का मौका मिल रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button