HomeबिहारHigh alert in Bihar : दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार में हाई...

High alert in Bihar : दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार में हाई अलर्ट, सभी जिलों में बढ़ाई गई चौकसी, भारत-नेपाल सीमा भी सील

High alert in Bihar : दिल्ली के लाल किला के पास हुए जोरदार ब्लास्ट के बाद बिहार में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। भीड़भाड़ वाले इलाके में सख्त चेकिंग के निर्देश दिए गये हैं। सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया गया है कि धार्मिक स्थल, भीड़भाड़ वाले बाजार और सार्वजनिक स्थलों पर चौकसी बढ़ाई जाए।

High alert in Bihar : बिहार में भी हाई अलर्ट

दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल मतदान होना है लिहाजा पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी की गई है। भारत-नेपाल सीमा पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है। बॉर्डर को अगले 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। ऐसे में दिल्ली के लालकिला के पास हुए इस ब्लास्ट के बाद बिहार पुलिस भी अलर्ट मोड में है।

ये भी पढ़ें : LalQuila Blast : दिल्ली में लालकिले के पास ब्लास्ट में 10 लोगों की दर्दनाक मौत, 24 झुलसे, हाईअलर्ट जारी

High alert in Bihar
High alert in Bihar

बिहार में बढ़ाई गई चौकसी

बिहार के डीजीपी का कहना है कि विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में पहले से ही हाई अलर्ट है क्योंकि यहां लगातार वीवीआईपी का आना-जाना लगा है। हर तरफ सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गये हैं। दिल्ली की घटना के बाद चौकसी बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गये हैं।

High alert in Bihar
High alert in Bihar

गौरतलब है कि दिल्ली में सोमवार की शाम छह बजकर 55 मिनट के करीब लाल किला के पास एक कार में जोरदार ब्लास्ट हुआ। इस विस्फोट में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग बुरी तरह जख्मी हैं। इसे हाई इंटेंसिटी का ब्लास्ट बताया जा रहा है। इस घटना के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आईबी चीफ तपन डेका और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और पूरी घटना की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि 14 साल के बाद दिल्ली में इसतरह का धमाका हुआ है।

फिलहाल इस धमाके (Blast In Delhi) के बाद सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ गई है क्योंकि आज ही यानी सोमवार को दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 2900 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments