IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान मैच को मिला सरकार का ग्रीन सिग्नल, छंट गये संशय के बादल

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। एशिया कप 2025 में दोनों देशों के बीच होने वाले मुकाबले पर मंडराते संकट के बादल आखिरकार छंट गए हैं। भारत सरकार ने इस हाईवोल्टेज मैच (IND vs PAK) को मंजूरी दे दी है। अब 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे।
दुबई में होगा IND vs PAK
हाल ही में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा पहलगाम में किए गए हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते बिगड़ गए थे। यहां तक युद्ध जैसी स्थिति पैदा हो गई थी। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भारत इस टूर्नामेंट से हट सकता है लेकिन खेल मंत्रालय ने साफ कर दिया कि भारत-पाकिस्तान की बाइलैट्रल सीरीज नहीं होगी, मगर मल्टीनेशन टूर्नामेंट्स में मुकाबलों पर रोक नहीं लगेगी।
ये भी पढ़ें : एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, इस ऑलराउंडर की हुई वापसी, इस धुरंधर बल्लेबाज की फिर हुई अनदेखी

खेल मंत्रालय ने दी मंजूरी
नई नीति के अनुसार भारतीय टीमें पाकिस्तान की धरती पर नहीं खेलेंगी और न ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भारत में किसी प्रतियोगिता में खेलने की अनुमति मिलेगी। यह नियम सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि दूसरे खेलों पर भी लागू होगा। हां, अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में दोनों देशों के खिलाड़ी आमने-सामने आते रहेंगे।
