HomeबिहारJobs in Bihar : तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, इस विभाग में...

Jobs in Bihar : तेजस्वी यादव का बड़ा एलान, इस विभाग में होगी बंपर बहाली, मिलेगी डेढ़ लाख से अधिक नौकरी

Jobs in Bihar : बिहार में स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही बंपर बहाली (Jobs in Bihar) होने वाली है। इस संबंध में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बड़ा एलान कर दिया है और कहा है कि जल्द ही स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख 60 हजार नई नियुक्तियां की जाएंगी और इसके साथ ही पब्लिक हेल्थ केयर मैनेजमेंट पॉलिसी लायी जाएगी।

तेजस्वी का बड़ा एलान

दरअसल, बिहार के सबसे बड़े अस्पताल PMCH में बने अत्याधुनिक कैथलैब के उद्घाटन के मौके पर (Jobs in Bihar) तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ये बातें कहीं। उन्होंने मंच से कई घोषणाएं की और डॉक्टरों को न’सीहत देते हुए कहा कि सुविधाएं मिलेंगी लेकिन बेहतर इलाज करिए और राउंड लगाते रहिए। PMCH में कैथलैब के उद्घाटन के बाद अब यहां दिल के म’रीजों को मुफ्त में एं’जियोप्लास्टी स’र्जरी के साथ-साथ एं’जियोग्राफी की भी सुविधाएं मिलेंगी।

ये भी पढ़ें : Tejpratap on Liquor Ban : नहीं खत्म होगी श’राबबं’दी, तेजप्रताप का बेबाक बयान, कहा : जो पि’एगा, उसे….

PMCH में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

‘बिहार रचेगा इतिहास’

इसके साथ ही तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने ये भी एलान किया कि फरवरी में बिहार में 1 लाख लोगों के ऑखों का ऑ’परेशन किया जाएगा और मो’तियाबिं’द का मुफ्त में लोग ऑ’परेशन करा सकेंगे। राज्य में पहली बार एक लाख लोगों के निःशुल्क मो’तियाबिं’द ऑ’परेशन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी जिलों में अलग-अलग स्तर पर शिविर लगाकर मोतियाबिंद ऑ’परेशन किया जाएगा।

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने कैथलैब के उद्घाटन के बाद ऑनलाइन तरीके से गया और भागलपुर मेडिकल कॉलेज में बने थैलीसीमिया-डे केयर यूनिट का शुभारंभ किया। इस दौरान तेजस्वी ने याद दिलाते हुए कहा कि जब मैं स्वास्थ्य मंत्री बना था तो मैं PMCH पहुंचा था, जहां टाटा वार्ड में सिर्फ कु’व्यवस्था देखने को मिली और वार्ड में कु’त्ते घूम रहे थे।

डॉक्टरों को दो टू’क न’सीहत

तेजस्वी यादव ने मिशन 60 अभियान शुरू करने पर खुशी जाहिर की और कहा कि इस अभियान के बाद काफी हद तक सफाई-दवाई और इ’लाज में सुधार देखने को मिल रहा है। हालांकि अब भी मैं व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हूं। तेजस्वी ने कहा कि दिल पर हाथ रखकर कहिए कि आप अपने बुजुर्ग मां-बाप को यहां इलाज कराने लाएंगे। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों से अपील करते हुए कहा कि सारी सुविधाएं दी जा रही हैं। आपलोग मरीजों का सिर्फ बेहतर इलाज करें और मरीजों के साथ आपका कैसा बॉडी लैंग्वेज होता है, ये आप पर निर्भर करता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments