Khesari Lal Yadav : भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने सियासी पिच पर उतरकर खलबली मचा दी है। छपरा से आरजेडी प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करने के बाद खेसारी लाल यादव लगातार विरोधियों को चुनौती दे रहे हैं। शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान एक्टर खेसारी लाल यादव का अनोखे तरीके से स्वागत किया गया।
Khesari Lal Yadav का भव्य स्वागत
चुनाव प्रचार के दौरान समर्थकों ने खेसारी लाल यादव को मंच पर 200 लीटर दूध से नहवाया और सिक्कों से तौल दिया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया गया। साथ ही फूलों की बारिश की गई। इस अद्भुत स्वागत से अभिभूत खेसारी लाल यादव ने कहा कि ये प्यार और विश्वास ही मेरी ताकत है।

“मैं नाचने वाला हूं लेकिन अब….”
इसके साथ ही आरजेडी प्रत्याशी खेसारी लाल यादव ने विरोधी दलों को चुनौती देते हुए कहा कि मैं एक एक्टर हूं और नाचने वाला हूं लेकिन अब मैं बोलना चाहता हूं कि ये नाचने वाला ही अब बीजेपी को हराएगा। उन्होंने कहा कि वे गरीबी को समझते हैं क्योंकि इस दौर से वे भी गुजरे हैं। मैंने बर्तन भी मांजे हैं और जानता हूं कि गरीबी क्या होती है।

इसके साथ ही खेसारी लाल यादव ने छपरा की जनता से वादा किया कि वे धर्म की राजनीति नहीं करेंगे, सिर्फ छपरा की जनता की सेवा करेंगे और विकास की राजनीति करेंगे। उन्होंने डेवलपमेंट को प्रथम प्राथमिकता दी।

200 लीटर दूध से नहलाया और सिक्कों से तौला गया
छपरा में भोजपुरी स्टार और RJD प्रत्याशी खेसारी लाल यादव का स्वागत अनोखे तरीके से किया गया। समर्थकों ने मंच पर उन्हें 200 लीटर दूध से नहलाया और सिक्कों से तौला है।

खेसारी लाल पर हुई फूलों की बरसात
शुक्रवार को खेसारी लाल यादव चुनाव प्रचार के लिए पहुंचते थे। यहां मंच पर जैसे ही खेसारी लाग पहुंचे तो ढोल-नगाड़ों और फूलों की बरसात की गई। इस दौरान खेसारी लाल के समर्थन में नारे भी लगाए गए। खेसारी लाल ने कहा कि, ‘यह प्यार और विश्वास ही मेरी असली ताकत है।’
