Homeराष्ट्रीयLiquor Policy Scam : श'राब घो'टाले में ईडी का बड़ा एक्शन, सांसद...

Liquor Policy Scam : श’राब घो’टाले में ईडी का बड़ा एक्शन, सांसद के बेटे को किया अ’रेस्ट

Liquor Policy Scam : सियासी गलियारे से बड़ी खबर आ रही है कि आबकारी नीति (Liquor Policy Scam) से जुड़े मनी लॉड्रिंग मामले में ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है और एक्शन में आते हुए सांसद के बेटे को गि’रफ्तार कर लिया है।

ईडी की बड़ी का’र्रवाई

दिल्ली आबकारी नीति (Liquor Policy Scam) से जुड़े मामले में ईडी ने YSR कांग्रेस के लोकसभा सांसद श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव मंगुटा को गि’रफ्तार कर लिया है। उन्हें एक स्थानीय अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है, जहां ईडी की तरफ से उनकी हि’रासत की मांग की जाएगी। आपको बता दें कि इस मामले में ईडी की यह नौंवी और इस हफ्ते की तीसरी गि’रफ्तारी है।

ये भी पढ़ें : बिहार प्रशासनिक सेवा के 26 अफसरों का ट्रांसफर, जानिए कहां हुई किसकी नियुक्ति, देखें लिस्ट

ED IN Liquor Policy Scam
ED IN Liquor Policy Scam

एक्शन में ईडी

इससे पहले (Liquor Policy Scam) ईडी ने पंजाब के पूर्व SAD MLA दीप मल्होत्रा के बेटे गौतम मल्होत्रा और रथ प्रोडक्शंस मीडिया प्रा. लि. नामक एक विज्ञापन कंपनी के निदेशक राजेश जोशी को हफ्ते के शुरू में ही अरेस्ट किया था। एजेंसी ने आ’रोप लगाया था कि श’राब खुदरा विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं और निर्माताओं का ‘साउथ ग्रुप’ नामक एक का’र्टेल अब रद्द की जा चुकी दिल्ली की आबकारी नीति (Liquor Policy Scam) के हिस्से के रूप में बनाया गया था और पिता-बेटे की जोड़ी इसका हिस्सा थी।

गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने पिछले साल सांसद से जुड़े परिसरों की तला’शी ली थी। ईडी ने अबतक इस मामले में दो चा’र्जशीट या अभियोजन पक्ष की शिकायतें दा’यर की हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments