LJPR Candidate list released : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने भी अपने 14 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है और जीत का दावा करते हुए हुंकार भरी है।
LJPR Candidate list released : प्रत्याशियों के नाम
लोजपा (रामविलास) द्वारा जारी किए गये लिस्ट के मुताबिक बक्सर के ब्रह्मपुर सीट से हुलास पाण्डेय, पूर्वी चंपारण की गोविंदगंज सीट से राजू तिवारी, सिमरी बख्तियारपुर से संजय कुमार सिंह, दरौली (अनु. जाति) विष्णु देव पासवान, सारण के गरखा (अनु. जाति) से सीमांत मृणाल को टिकट दिया है। नीचे सभी प्रत्याशियों की लिस्ट है।
ये भी पढ़ें : बीजेपी के ये कद्दावर नेता नहीं कर पाए नामांकन, समर्थक हैरान, थोड़ी देर पहले किया था लंबा रोड शो

इन्हें भी मिला टिकट
वहीं, खगड़िया के परबत्ता से बाबूलाल शौर्य, भागलपुर के नाथनगर से मिथुन कुमार, पटना के पालीगंज से सुनील कुमार, रोहतास के डेहरी से राजीव रंजन सिंह, कटिहार के बलरामपुर से संगीता देवी, जहानाबाद के मखदुमपुर से रानी कुमारी और औरंगाबाद के ओबरा से प्रकाश चंद्र को उम्मीदवार बनाया है।

गौरतलब है कि इससे पहले बीजेपी और जेडीयू ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है। साथ ही जीतन राम मांझी की पार्टी ‘हम’ ने भी उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
