अगले साल तैयार हो जाएगा छपरा-हाजीपुर NH, इलाके के लोगों में खुशी, 11 साल से अटका पड़ा था काम

पटना : सारण प्रमंडल के रहवासियों का लंबे वक्त से जारी इंतजार जल्द ही ख़त्म होगा। दरअसल, छपरा-हाजीपुर सड़क निर्माण का कार्य जून 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस संबंध में बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बड़ा बयान दिया है, जिसके बाद इलाके के लोगों में काफी खुशी है।
जल्द पूरा होगा निर्माण कार्य
बिहार विधान परिषद में पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बयान देते हुए कहा कि NH-19 पर छपरा से हाजीपुर के बीच सड़क का निर्माण कार्य जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इस सड़क का विस्तार हाजीपुर से पटना तक सितंबर 2024 तक पूरा होने की उम्मीद है।
11 सालों से अटका पड़ा है काम
गौरतलब है कि ये परियोजना लगभग 11 सालों से अटका पड़ा है, जिसे लेकर विजेन्द्र नारायण यादव और संजय कुमार सिंह सहित अन्य MLC ने चिंता व्यक्त की। इस संबंध में पूरी जानकारी देते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मांझी से छपरा तक 14 किलोमीटर का मार्ग 2020-21 में पूर्ण हुआ। हालांकि 65 किमी लंबे छपरा से हाजीपुर तक दूसरा भाग है, जो NHAI की ओर से निष्पादित किया जा रहा है।
विदित है कि ये पूरी परियोजना लगभग 11 सालों से अटकी पड़ी है, जिसे लेकर बिहार विधान परिषद में विपक्षी नेताओं ने चिंता जाहिर की। नितिन नवीन ने बताया कि भूमि अधिग्रहण में देरी और वित्तीय प्रबंधन में कमी की वजह से काम पूरा होने में विलंब हुआ। पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि इसके लिए NHAI ने वित्तीय सहायता प्रदान की है और काम फिर से शुरू हो गया है।