Homeक्राइमरिश्ते का क'त्ल : घरेलू वि'वाद में छोटे भाई ने बड़े भाई...

रिश्ते का क’त्ल : घरेलू वि’वाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को मा’रा चा’कू, भतीजे को भी नहीं ब’ख्शा

MOTIHARI : बिहार के मोतिहारी में द’र्दनाक घ’टना हुई है, जहां छोटे से वि’वाद में भाई ने भाई की जा’न ले ली है। छोटे भाई की शादी को लेकर घर में वि’वाद हुआ और फिर भाई ने अपने बड़े भाई की चा’कू मा’रकर ह’त्या कर दी। वहीं, बीच-बचाव करने गये भतीजे को भी गं;भीर रूप से ज’ख्मी कर दिया।

रिश्ते का क’त्ल!

ये पूरा मा’मला मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि संजय राम और रमेश राम दोनों सगे भाई है। रमेश से छोटे भाई की शादी बड़ा भाई संजय करना चाहता था लेकिन रमेश को ये बात पसंद नहीं थी, जिसके बाद दोनों में वि’वाद हो गया। वि’वाद इतना बढ़ गया कि रमेश राम ने अपने बड़े भाई संजय राम पर चा’कू से वा’र कर दिया।

इस घ’टना के दौरान संजय राम बु’री तरह से ज’ख्मी हो गया। वहीं, इस घ’टना के दौरान अपने पिता को घा’यल देख 10 साल का बेटा बचाने गये तो चाचा ने उसपर भी चा’कू से वा’र कर दिया। दोनों को आनन-फानन में चकिया रेफरल अस्पताल में भ’र्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने संजय राम को मृ’त घोषित कर दिया, वहीं बेटे को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रे’फर कर दिया गया है।

त’फ्तीश में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि रमेश पांच भाई है। सबसे बड़ा संजय और रमेश तीसरे नंबर का है और उससे छोटा भाई उमेश.. जो रमेश के साथ रहता था। उसी की शादी बड़ा भाई संजय कराना चाह रहा था, इसी से रमेश ना’राज था, इसी बात को लेकर कई दिनों से घर मे दोनों भाई के बीच वि’वाद चल रहा था, और आज उसने इस घ’टना को अंजाम दिया।

वहीं, इस घ’टना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और श’व को कब्जे में लेकर पो’स्टमॉर्ट’म के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मा’मले की त’फ्तीश में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments