Nepal Protests : नेपाल में भारी बवाल, पीएम ओली का इस्तीफा, प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री को सड़क पर दौड़ाकर पीटा

Nepal Protests : श्रीलंका और बांग्लादेश के बाद अब भारत का पड़ोसी मुल्क नेपाल सुलग रहा है। नेपाल में लगातार हिंसक प्रदर्शन बढ़ते जा रहे हैं, जिससे वहां के हालात बिगड़ रहे हैं। नेपाल के आंदोलनकारी लगातार उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने संसद भवन में भी आग लगा दी।
Nepal Protests : PM ओली का इस्तीफा
प्रदर्शनकारियों के हिंसक प्रदर्शन के बीच नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें सेना हेलीकॉप्टर से अज्ञात स्थान पर ले गयी है। नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल ने के.पी. शर्मा ओली का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। वहीं, प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, शेर बहादुर देउबा और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के निजी आवासों को भी आग के हवाले कर दिया है।

वित्त मंत्री विष्णु पोडौल को सड़क पर दौड़ाकर पीटा
काठमांडू की सड़कों पर आक्रोश इस कदर है कि प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के वित्त मंत्री विष्णु पोडौल को सड़क पर दौड़ाकर पीटा। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। नेपाल में उग्र प्रदर्शन को देखते हुए सेना ने भैसपति स्थित सभी मंत्रियों के आवासों को खाली करा दिया है। प्रदर्शनकारियों ने भैसपति स्थित मंत्री के आवास में भी आग लगा दी है। संसद भवन की सुरक्षा के लिए सेना भी तैनात की गई है।
ये भी पढ़ें : Nitish Cabinet : नीतीश कैबिनेट ने 25 एजेंडों पर लगाई मुहर, नई नौकरियां और हर पंचायत में होगा विवाह मंडप

नेपाल में नई सरकार के गठन पर चर्चा शुरू हो गई है। इस बीच भारतीय दूतावास ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। किसी भी तरह की दिक्कत को लेकर भारतीय दूतावास ने +977 – 980 860 2881, +977 – 981 032 6134 दो नंबर जारी किये हैं।