Tejashwi Yadav : अब मैं कैसे लड़ूंगा चुनाव, जानिए तेजस्वी यादव ने क्यों कहा ऐसा?

Tejashwi Yadav : बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासत गरमा गई है। इस बार विवाद का केंद्र बना है वोटर लिस्ट। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शनिवार को बड़ा दावा करते हुए कहा कि उनका नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि “अब बताइए, जब मेरा ही नाम लिस्ट में नहीं है तो मैं चुनाव कैसे लड़ूंगा?”
बोले Tejashwi Yadav : अब चुनाव कैसे लड़ूंगा?
तेजस्वी यादव ने यह भी आरोप लगाया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रक्रिया पूरी तरह अपारदर्शी रही है। उनका कहना है कि उन्होंने खुद गणना प्रपत्र भरकर जमा किया था, फिर भी उनका नाम काट दिया गया।
ये भी पढ़ें : अगले 2 से 3 घंटे में इन 13 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने वज्रपात का भी जारी किया अलर्ट

तेजस्वी का चुनाव आयोग पर निशाना
तेजस्वी ने चुनाव आयोग पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि इस प्रक्रिया में न तो विपक्ष को शामिल किया गया और न ही उनकी आपत्तियों पर कोई ध्यान दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब और विपक्ष समर्थक वोटरों के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि “ऐसा लग रहा है कि जैसे बिहार की मतदाता सूची गुजरात के दो लोगों के निर्देशों पर तैयार हो रही है।”

महागठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मिला भी था लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। विपक्ष इसे एक सुनियोजित साजिश मान रहा है और आने वाले दिनों में इस मुद्दे को और जोर-शोर से उठाने की तैयारी में है।