PM Modi Abuse case : पीएम मोदी को गाली देने वाला गिरफ्तार, यहां जानिए पूरा नाम और पता

PM Modi Abuse Case : बिहार के दरभंगा में कांग्रेस की एक सभा में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गाली देने वाले शख्स (PM Modi Abuse Case) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा बताया जा रहा है। दरभंगा के अतरबेल में एक सभा के दौरान उसने ही मंच से पीएम मोदी के बारे में अपशब्द कहे थे। सार्वजनिक रूप से गाली देने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
PM Modi Abuse case में एक गिरफ्तार
विदित है कि यह मंच कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद की तरफ से तैयार कराया गया था। इस पूरे मामले में बवाल होने के बाद मोहम्मद नौशाद ने माफी मांग ली थी। उसका कहना है कि किसी बाहरी व्यक्ति ने मंच से पीएम के लिए अभद्र भाषा (PM Modi Abuse Case) का इस्तेमाल किया।
ये भी पढ़ें : Bihar Election : बिहार में चुनावी संग्राम के बीच बड़ा फेरबदल, इन दो IAS अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी

सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र का रहने वाला है रिजवी
आरोप है कि राजा ने ही मंच से प्रधानमंत्री के लिए अपशब्द (PM Modi Abuse Case) बोले थे, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है और पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि आरोपी मोहम्मद रिजवी दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भोपुरा गांव का रहवासी है।

गौरतलब है कि दरभंगा में मंच से गाली देने का मामला पूरे देश में काफी सुर्खियों में रहा। इस प्रकरण के बाद बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने दरभंगा के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करायी है। वहीं, इस पूरे मामले पर गृहमंत्री अमित शाह के साथ-साथ बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह समेत कई भाजपा नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।