Pappu Yadav Offer : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला ऑफर दिया है और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता महागठबंधन के साथ है।
Pappu Yadav Offer, जानिए क्या कहा
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सांसद पप्पू यादव ने कहा कि एनडीए में बीजेपी और चिराग पासवान की जुगलबंदी चल रही है लिहाजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अलग-थलग कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि क्या लगता है कि नीतीश कुमार जी चुनाव के बाद एनडीए में रहने वाले हैं?
ये भी पढ़ें : Jansuraaj ko Jhatka : जनसुराज को लगा बड़ा झटका, नामांकन वापसी के आखिरी दिन प्रत्याशी ने लिया नाम वापस, जानिए क्यों?

“नीतीश जी के स्वागत के लिए हैं तैयार”
पप्पू यादव ने दो टूक अंदाज में कहा कि नीतीश कुमार जी को सिर्फ कांग्रेस ही सम्मान देगी और पार्टी उनके स्वागत के लिए हमेशा तैयार है। वहीं, महागठबंधन की तरफ से सीएम फेस के सवाल पर कहा कि चुनाव के बाद फैसला हो जाएगा, जनता हमलोगों के साथ है, महागठबंधन के साथ खड़ी है और सरकार बनेगी।

पप्पू यादव ने हुंकार भरते हुए कहा कि एनडीए पर हम अकेले ही भारी हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की चुनावी सभा छठ के बाद होगी।

