Homeक्राइमBIG BREAKING : पटना में दि'नदहा'ड़े फौजी की ह'त्या, इलाके में मची...

BIG BREAKING : पटना में दि’नदहा’ड़े फौजी की ह’त्या, इलाके में मची स’नसनी

PATNA : बेखौ’फ अ’पराधि’यों ने एकबार फिर पटना पुलिस को खुली चुनौती दी है और दि’नदहा’ड़े गो’ली मा’रकर फौजी का म’र्डर कर दिया है। इस घटना के बाद से इलाके में स’नसनी फैल गई है। वहीं, स्थानीय लोगों में आक्रो’श है।

इस इलाके की है घ’टना

बेखौ’फ अ’पराधियों ने राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके में इस घटना को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौका-ए-वा’रदात पर जुटने लगे हैं। कुछ दिन पहले भी पटना में एक चिकित्सक की ह’त्या कर दी गई थी।

फिलहाल इस घ’टना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पूरे मा’मले की त’फ्तीश में जुट गई है। विदित है कि राजधानी पटना में ये पहली बार नहीं हुआ है। इससे पहले एक लड़की को उसके प्रेमी ने दि’नदहा’ड़े गो’ली मा’र दी थी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भ’र्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत ना’जुक बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments